पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प (2025)

Table of Contents
कॉलेज से लेकर ऑफिस जाने वाली महिलाएं या फिर रोजमर्रा के लिए खुद को निखारने के लिए चाहिए नो-मेकअप मेकअप लुक, तो इन ब्रांडेड विकल्पों के साथ आपका काम हो सकता है आसान। सूची में शामिल हैं Lakme, Sugar Cosmetics के साथ कई अन्य बड़े नाम। किन प्रोडक्ट्स को नो मेकअप लुक के लिए कर सकतें हैं इस्तेमाल? Top Five Products Swiss Beauty High Performance Foundation SUGAR Cosmetics All Set To Go Translucent Powder LAKM Glossy Liquid Eyeconic Collection - Eye Regime Kit MARS Matte Box Set of 3 Lipsticks for Women FACESCANADA Ultime Pro Makeup Fixer, 50 Ml नो-मेकअप मेकअप लुक किस ओकेजन पर लगेगा सही? Faq's पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प Swiss Beauty की स्मज प्रूफ Lipsticks आपके हर लुक को कर सकती हैं पूरा इन ब्रांड्स के पास मिलेंगी Long-Lasting Lipsticks, बार-बार नहीं करना पड़ेगा टचअप चेहरे के दाग धब्बे हटाएं इन बेहतरीन Face Serum से और पाएं साफ निखरी त्वचा Quick Links References

Top Searches

best Face Serum

Best Office Makeup Look

Anti Ageing Skin Care Routine

Summer Skincare Products

Night Skincare Routine

Best Lipstick Shades

best Facial Kit For Skin

  • Home
  • ब्यूटी बास्केट

कॉलेज से लेकर ऑफिस जाने वाली महिलाएं या फिर रोजमर्रा के लिए खुद को निखारने के लिए चाहिए नो-मेकअप मेकअप लुक, तो इन ब्रांडेड विकल्पों के साथ आपका काम हो सकता है आसान। सूची में शामिल हैं Lakme, Sugar Cosmetics के साथ कई अन्य बड़े नाम।

  • By : Shruti Dixit
  • Last Updated on May 23, 2025 12:24 IST
पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प (1)

अक्सर कामकाजी महिलाएं या फिर कॉलेज जाने वाली लड़कियां अपने आप को निखारने के लिए हल्का मेकअप करना पसंद करती है, जिसे ही नो-मेकअप मेकअप लुक कहा जाता है। अब ऐसे में अगर आपको भी हल्का मेकअप करना पसंद हैं, मगर इसके लिए कौन-से प्रोडक्ट्स सही रहेंगे; इस बात को लेकर परेशान हैं? तो टेंशन की कोई बात नहीं है, क्योंकि यहां पर आपको 5 ऐसे बेहतरीन विकल्प मिल रहे हैं, जो आपके No-Makeup मेकअप लुक को पूरा कर सकते हैं। हल्के और लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मूला के साथ आने वाले इन मेकअप उत्पादों को लगाने के बाद आपको त्वचा पर भारीपन महसूस नहीं होगा, साथ ही ये काफी देर तक त्वचा पर टिके भी रहेंगें। ऐसे में ना सिर्फ आपकी त्वचा फ्लॉलेस दिखेगी, बल्कि आपको बार-बार अपने Makeup Look को टचअप करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अगर आपको अपनी ब्यूटी बास्केट को नो मेकअप लुक के लिए पूरा करना है, तो आप इन विकल्पों को उसमें शामिल कर सकते हैं।

किन प्रोडक्ट्स को नो मेकअप लुक के लिए कर सकतें हैं इस्तेमाल?

क्या आप भी लेना चाहती हैं एक नो मेकअप लुक जो ऑफिस से लेकर डेली लाइफ के लिए भी कारगार हो, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस प्रकार के विकल्प इस काम के लिए शामिल करने चाहिए? तो परेशान न हो क्योंकि हम लेकर आए हैं ऐसे ही Makeup प्रोडक्ट्स की लिस्ट। इसमें प्राइमर, बीबी क्रीम, सीसी क्रीम, फाउंडेशन से लेकर कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर, Eyeshadow, मस्कारा, काजल और सैटिंग स्प्रे तक सब मिलेगा।

  • फाउंडेशन- किसी भी प्रकार का मेकअप करना हो, एक फाउंडेशन सबसे अहम होता है। नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए आपको हल्के और मीडियम कवरेज वाले विकल्पों को चुनना चाहिए। वहीं ऐसे Foundation का प्रयोग करें, जो आपकी त्वचा पर आसानी से फैल जाए।
  • लूज़ पाउडर- हल्के मेकअप के लिए कॉम्पैक्ट की तुलना में लूज़ पाउडर ज्यादा बेहतर माना जाता है। आप ऐसा लूज़ पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि हल्का और लंबा टिकने वाला होने के साथ ही त्वचा पर मैट फिनिश दे।
  • न्यूड लिपस्टिक- आपके नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए न्यूड शेड्स वाली Lipstick एकदम बेहतरीन साबित हो सकती हैं। इनमें आपको पिंक, ब्राउन, रेड तीनों ही रंग के न्यूड शेड्स मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से लुक को पूरा करने के लिए लगा सकती हैं।
  • आई मेकअप- अपने हल्के और नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए आप आंखों को सुंदर दिखाने के लिए काजल, आईलाइनर और Mascara तीनों का ही प्रयोग कर सकती हैं। हालांकी, जो महिलाएं तीनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, वो सिर्फ आईलाइनर या फिर काजल लगाकर भी अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
  • सेटिंग स्प्रे- आपके नो-Makeup मेकअप Look को बेहतर फिनिश और लॉन्ग लास्टिंग टचअप देने के लिए सेटिंग स्प्रे बेहद जरूरी है। सेटिंग स्प्रे के जरिए मेकअप चेहरे पर फिक्स हो जाता है, जिससे इसके जल्दी हटने की समस्या कम हो जाती है।

Top Five Products

  • Swiss Beauty High Performance Foundation

    स्विस ब्यूटी ब्रांड का यह हाई परफॉर्मेंस फाउंडेशन फेदरलाइट फॉर्मुला के साथ आता है, जिसके जरिए आप मीडियम कवरेज के साथ ही बेहतरीन मैट फिनिश पा सकती हैं। इस Swiss Beauty फाउंडेशन में विटामिन-सी और निआसिनैमाइड जैसे तत्वों के गुण मिलते हैं, जो त्वचा को आराम पहुंचाने के साथ ही उसे हेल्दी बनाने में भी मदद करते हैं। इसका ऑयल फ्री फॉर्मुला डार्क सर्कल्स और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं को कम करने के साथ ही त्वचा को एकसमान रंगत देने का भी काम करता है। यह स्विस ब्यूटी Foundation आपको 9 शेड्स में मिल जाएगा, जिसे आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ले सकती हैं। इस फाउंडेशन को वॉटर रेजिस्टेंट तरीके से बनाया गया है, यानी यह पानी या फिर पसीने के कारण भी जल्दी खराब नहीं होगा।

    01

  • SUGAR Cosmetics All Set To Go Translucent Powder

    फाउंडेशन के बाद चेहरे को बेहतर फिनिश देने के लिए आप शुगर कॉस्मैटिक्स ब्रांड के इस लूज़ पाउडर को इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको नो-मेकअप मेकअप लुक को शानदार बनाने के लिए यह SUGAR Cosmetics लूज़ पाउडर पारदर्शी टेक्सचर के साथ आता है, जिससे आपके चेहरे पर कोई परत जैसी मालूम नहीं पड़ेगी। इसमें शाइन कंट्रोल के साथ ही मैट फिनिश मिलता है, जिससे चेहरे की त्वचा एकदम प्राकृतिक त्वचा जैसी ही लगेगी। लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला वाला यह लूज़ Powder हर स्किन टोन के लिए उपयुक्त हो सकता है। वहीं यह आपकी त्वचा के पोर्स और फाइन लाइंस को भी छुपाने में मदद कर सकता है। इस लूज़ पाउडर का हल्का और एयरी टेक्सचर त्वचा पर भारीपन महसूस नहीं होने देता है।

    02

  • LAKM Glossy Liquid Eyeconic Collection - Eye Regime Kit

    अपने नो-मेकअप मेकअप लुक में आंखों को सुंदर बनाने के लिए आप लैकमे की इस आई मेकअप किट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह LAKMÉ आई रिजाइम Kit काजल, आईलाइनर और मस्कार के साथ आती है। ये तीनों ही मेकअप प्रोडक्ट्स आपको ब्लैक शेड में मिलते हैं, जिसे आप लगभग हर तरह के मेकअप के साथ उपयोग कर सकती हैं। इसमें 24 घंटे तक रहने वाला लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला मिलता है। इसमें मिलने वाला Kajal, आईलाइनर और मस्कार तीनों ही स्मजप्रूफ होने के साथ ही वॉटरप्रूफ भी हैं, यानी कि आंखों से बाहर फैलेंगे नहीं और ना ही पानी से जल्दी खराब होंगे। इसके अलावा ये तीनों ही ट्रान्सफरप्रूफ भी हैं, जिस कारण से आपको इनके हटने का डर भी नहीं सताएगा।

    03

  • MARS Matte Box Set of 3 Lipsticks for Women

    मार्स का यह मैट बॉक्स 3 लिपस्टिक सेट के साथ आता है। इस बॉक्स में मिलने वाली तीनों ही लिस्टिक्स न्यूड शेड में आती हैं, जिन्हें नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये MARS लिपस्टिक्स आपको होंठो पर मक्खन की तरह फैलते हुए बेहतरीन मैट फिनिश दे सकती हैं। वहीं इनका हाईली पिग्मेंटेड फॉर्मुला आपके होंठो के पोषण और सुरक्षा का भी ध्यान रखता है। इनमें 7 घंटे तक चलने वाला Long Lasting फॉर्मुला मिलता है, जिसकी वजह से आपको बार-बार टचअप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वहीं मार्स की इन न्यूड Lipsticks में पीच-न्यूड, रेड-मरून, प्लम, ब्राउन, ब्लश्ड-न्यूड और आल राउंडर जैसे अलग-अलग शेड्स मिल सकते हैं। इनका क्रीमी मैट फिनिश आपके होंठो की रंगत को निखार सकता है।

    04

  • FACESCANADA Ultime Pro Makeup Fixer, 50 Ml

    मेकअप के सारे स्टेप्स पूरे होने के बाद उसे अपनी त्वचा पर फिक्स करने के लिए फेसेसकैनेडा का यह सेटिंग स्प्रे आपके काम आ सकता है। यह Makeup फिक्सर हायड्रेटिंग फॉर्मुला के साथ आता है, जिसके जरिए आपकी त्वचा को गहराई से हायड्रेट हो सकती है। इसमें हयाल्यूरॉनिक एसिड, विटामिन-ई और मोरिंगा जैसे तत्वों के गुण मिलते हैं, जो त्वचा को को प्रदूषण से बचाने के साथ ही उसे ग्लोइंग भी बनाते हैं। वहीं इस Setting Spray के कैफीन और रोजमैरी जैसे तत्व स्किन को नरिश करने के साथ ही उसे चमकदार भी बनाते हैं। यह मेकअप फिक्सर लॉन्ग लास्टिंग और नॉन-स्टिकी फॉर्मुला के साथ आता है, जिसकी वजह आपको त्वचा पर चिपचिपापन भी महसूस नहीं होता है।

    05

नो-मेकअप मेकअप लुक किस ओकेजन पर लगेगा सही?

रोजमर्रा से लेकर आप नो-मेकअप मेकअप लुक को कई अलग-अलग मौकों पर कर सकती हैं। जहां कॉलेज और ऑफिस जैसी जगहों के लिए यह लुक एकदम अच्छा रहता है, तो वहीं इसे आप अन्य मौकों के लिए भी अपना सकती हैं। मान लीजिए, आप एक लंच डेट पर जा रही हैं, तो ऐसे में दिन के समय नो-मेकअप मेकअप लुक आपके स्टाइल में चार-चांद लगा सकता है। इसके साथ ही मूवी डेट हो या फिर डिनर डेट इन मौकों पर भी यह लुक अच्छा लग सकता है। इसके अलावा, दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रही हों या फिर शॉपिंग करने, इसके लिए आप नो-मेकअप Makeup लुक ट्राय कर सकती हैं। वहीं कुछ छोटे-छोटे कार्यक्रम जैसे- बर्थडे पार्टी, फेयरवेल, गेट-टू-गेदर और किटी पार्टी में भी आप इस तरह के Look के साथ अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं। नो-मेकअप मेकअप लुक को महिलाएं किसी ऑफिशियल इवेंट, मीटिंग में भी कर सकती हैं। अगर आप एक कॉन्सर्ट में जा रही हैं या फिर कैफे में चिल करने, तब भी आप इसके साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

  • इन ब्रांड्स के पास मिलेंगी Long-Lasting Lipsticks, बार-बार नहीं करना पड़ेगा टचअप
  • Working Women के काम आ सकते हैं ये जरूरी Makeup Products, यहां देखें विकल्प
  • चेहरे के दाग धब्बे हटाएं इन बेहतरीन Face Serum से और पाएं साफ निखरी त्वचा

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कौन-सी महिलाएं नो-मेकअप मेकअप लुक को ट्राय कर सकती हैं?

    +

    ऑफिस जाने वाली महिलाएं या फिर कॉलेज जाने वाली छात्राएं अपने रोजमर्रा के लुक को बेहतर बनाने के लिए नो-मेकअप मेकअप लुक को ट्राय कर सकती हैं। नो-मेकअप Makeup Look को कैजुअल, फॉर्मल या फिर ट्रेडिशनल किसी भी तरह के स्टाइल के साथ किया जा सकता है।

  • क्या नो-मेकअप मेकअप लुक लॉन्ग लास्टिंग होता है?

    +

    यह बात पूरी तरह से इस पर निर्भर करती है कि, आप अपना नो-मेकअप मेकअप लुक पूरा करने के लिए किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं। इसलिए आप मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें, जो इसी फॉर्मुला के साथ आते हैं और आप इसे फिक्स करने के लिए आखिर में सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • नो-मेकअप मेकअप लुक के कौन-सी लिपस्टिक्स अच्छी होती हैं?

    +

    नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए आपको Nude शेड्स वाली Lipsticks का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह की लिपस्टिक्स आपके होंठो को सटल और प्राकृतिक लुक देती हैं, जिससे आपका लुक एकसमान लगता है। इसके लिए आप रेड, ब्राउन या पिंक किसी के भी न्यूड शेड्स को ट्राय कर सकती हैं।

  • कौन-से प्रोडक्ट्स नो-मेकअप मेकअप लुक को पूरा करते हैं?

    +

    अगर आप एक शानदार नो-मेकअप मेकअप लुक करना चाहती हैं, तो फिर आप फाउंडेशन, लूज़ पाउडर, न्यूड लिपस्टिक्स, काजल, Eyeliner, मस्कार और सेटिंग स्प्रे जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकी, इनमें आपको अधिकतर हल्के और मीडियम कवरेज वाले प्रोडक्ट्स लेने चाहिए।

You May Also Like

पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प (2)

पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प

पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प (3)

Swiss Beauty की स्मज प्रूफ Lipsticks आपके हर लुक को कर सकती हैं पूरा

पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प (4)

इन ब्रांड्स के पास मिलेंगी Long-Lasting Lipsticks, बार-बार नहीं करना पड़ेगा टचअप

पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प (5)

चेहरे के दाग धब्बे हटाएं इन बेहतरीन Face Serum से और पाएं साफ निखरी त्वचा

Quick Links

  • Black Trousers For Working Women
  • Best indo era kurta sets
  • Cotton Shrugs For Women
  • Pakistani Suit Sets For Womens
  • Lucknowi Kurta for Womens
  • Casio Mens Watches
  • Low Noise Air Coolers
  • Best Sony Bravia TV
  • Casual Nike Shoes for Men
  • Sunscreen For Combination Skin
  • Wooden Dining Table
  • Lehenga Style Saree
  • Womens Puma Shoes
  • Kenneth Cole Watches
  • Kurta For Women
  • Best DSLR Camera
  • Best Laptop Brands
  • Sony TV 43 Inch
  • Party Speaker Brands
  • Samsung Smartwatches
  • Top Air Cooler Brands
  • Best Split AC 1.5 Ton
  • Sugar Lipsticks
  • Suit Designs For Women
पाना चाहती हैं No-Makeup Look? तो शामिल करें ये बढ़िया विकल्प (2025)

References

Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Annamae Dooley

Last Updated:

Views: 5303

Rating: 4.4 / 5 (45 voted)

Reviews: 84% of readers found this page helpful

Author information

Name: Annamae Dooley

Birthday: 2001-07-26

Address: 9687 Tambra Meadow, Bradleyhaven, TN 53219

Phone: +9316045904039

Job: Future Coordinator

Hobby: Archery, Couponing, Poi, Kite flying, Knitting, Rappelling, Baseball

Introduction: My name is Annamae Dooley, I am a witty, quaint, lovely, clever, rich, sparkling, powerful person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.